नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह एक मुठभेड़ के बाद शकरपुर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, इनमें से दो आतंकी पंजाब से और तीन कश्मीर के हैं. 

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने समाचार एजेंसी को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित शकरपुर में पांच लोग एक एनकाउंटर में पकड़ गए, जिनमें से तीन कश्मीर और 2 पंजाब के हैं. आतंकवादियों के पास से हथियार और अन्य खतरनाक सामान बरामद हुए.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आतंकवादियों में शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज राथेर, गुरजीत सिंग और सुखदीप सिंग शामिल हैं. इनमें से एक आतंकी पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की मौत में शामिल था. इस ग्रुप को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा ड्रग्स के कारोबार के लिए सपोर्ट मिला हुआ था.