संदीप ठाकुर, मुंगेली. चिल्फी क्षेत्र अंतर्गत डिंडौरी चौकी में झंडा विवाद हो गया है. दरअसल, घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस घटना के विरोध में आज सुबह से ही बड़ी संख्याा में ग्रामीणों ने डिंडौरी पुलिस चौकी का घेराव कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ झंडे और तोरण का अपमान करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी सहित उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया.

इसको लेकर लोरमी के एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित एसडीओपी डीके सिंह मौके पर पहुंचे. जहां तत्काल 6 आरोपियोंं को हिरासत में लिया गया है. जिनके खिलाफ अब नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं पूरी घटना को लेकर एसडीएम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी पहुंच गए थे. जिनके द्वारा पटाक्षेप करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि इस घटना के बाद सेे आसपास क्षेत्र में तनाव का महौल न बने इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस पर तैनात की गई है. इसके अलावा जिस डीजे के माध्यम से तोरण और झंडे को निकालने का काम आरोपियों ने किया है उसे भी पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर डिंडौरी गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जो गांव में मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में अब तक 6 आरोपी शामिल हैं.

इस घटना को लेकर एसडीओपी डीके सिंह ने बताया कि इस मामले में दोषियो सहित डीजे संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव को भगवा झंडा सहित तोरण से सजाया गया था. जिसको नुकसान पहुंचाने का काम कुछ लोगों ने किया है. जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसकी मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम सहित पुलिस चौकी का घेराव भी कर दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें