Share Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज 6 दिसंबर को शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 42.91 (0.052%) अंकों की बढ़त के साथ 81,808.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 9.60 (0.039%) अंकों की बढ़त के साथ 24,718.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सरकारी बैंकों का पीएसयू सेक्टर सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
Share Market: विदेशी निवेशकों ने कितने करोड़ के खरीदे शेयर ?
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.90 परसेंट और कोरिया का कोस्पी 0.52 परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.04 परसेंट की तेजी के साथ बिजनेस कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 5 दिसंबर को 8 हजार 539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2 हजार 303.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
5 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.55 परसेंट गिरकर 44 हजार 765 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.19 परसेंट गिरकर 6 हजार 075 और नैस्डैक 0.17 परसेंट गिरकर 19 हजार 700 पर बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक