कसया. इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर से संचालित इकलौती उड़ान सेवा भी तीस मार्च तक के लिए विमानन कंपनी ने स्थगित कर दी है. विमानन कंपनी के इस निर्णय कुशीनगर समेत बिहार तक के यात्रियों में मायूसी है. यहां से दिल्ली तक के लिए प्रति दिन उड़ान होती थी. विश्व भर के बौद्ध अनुयायियों का भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर आना होता है. दो वर्ष पूर्व पीएम मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था. घरेलू उड़ान के तौर पर उड़ान कंपनी स्पाइस जेट का एक विमान दिल्ली से कुशीनगर आता और जाता था. यात्रियों से दोनों ओर की सभी सीटें रोज फुल रहती थी. विमानन कंपनी ने बीते 6 नवम्बर से अपरिहार्य कारणों से 30 नवंबर तक निरस्त कर दिया था.

flights resume from sahnewal airport to delhi ncr

लोगों को उम्मीद जगी की 1 दिसंबर से उड़ान चालू होगी, लेकिन उड़ान कंपनी ने पुन ई मेल भेजकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 30 मार्च 2024 तक के लिए उड़ान निरस्त कर दिया है.