भुवनेश्वर 30 मार्च से दो और शहरों के लिए नई सीधी हवाई कनेक्टिविटी का स्वागत करने के लिए तैयार है। सीएम मोहन माझी ने बुधवार को 30 मार्च, 2025 से गाजियाबाद (हिंडन) और पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना की घोषणा की।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें पूरे सप्ताह संचालित होंगी। शेड्यूल के अनुसार, उड़ानें बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) से रवाना होंगी और गाजियाबाद (हिंडन) के लिए उड़ान भरेंगी और बाद में प्रतिदिन भुवनेश्वर वापस आएंगी।
शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट संख्या IX 1621 सुबह 9.20 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। वापसी में, फ्लाइट संख्या IX 1624 दोपहर 12.15 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संख्या IX 1611 का प्रस्थान समय सुबह 10.35 बजे निर्धारित है। यह दोपहर 12.55 बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी। उड़ान संख्या IX 1612 पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और 3.35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, सिंगरौली में पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, भोपाल में बिजली रहेगी गुल
- National Morning News Brief: राहुल गांधी बोले- BJP-RSS का सरकारी संस्थाओं पर कब्जा; इंडिगो CEO ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने जोड़े हाथ; मां की जाति के आधार पर बेटी को मिला जाति सर्टिफिकेट; वोटर कार्ड पर बुरी फंसी सोनिया गांधी
- छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस आज, अंग्रेजी हुकूमत ने 1857 को रायपुर के बीच चौक में दी थी फांसी
- 10 दिसंबर का इतिहास : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की घोषणा… गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- डाक्टर से मारपीट का मामला पकड़ा तूल, दोषी पुलिसकर्मी उपेंद्र शाह को बर्खास्त, प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की थी मुलाकात


