भुवनेश्वर 30 मार्च से दो और शहरों के लिए नई सीधी हवाई कनेक्टिविटी का स्वागत करने के लिए तैयार है। सीएम मोहन माझी ने बुधवार को 30 मार्च, 2025 से गाजियाबाद (हिंडन) और पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना की घोषणा की।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें पूरे सप्ताह संचालित होंगी। शेड्यूल के अनुसार, उड़ानें बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) से रवाना होंगी और गाजियाबाद (हिंडन) के लिए उड़ान भरेंगी और बाद में प्रतिदिन भुवनेश्वर वापस आएंगी।
शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट संख्या IX 1621 सुबह 9.20 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। वापसी में, फ्लाइट संख्या IX 1624 दोपहर 12.15 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संख्या IX 1611 का प्रस्थान समय सुबह 10.35 बजे निर्धारित है। यह दोपहर 12.55 बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी। उड़ान संख्या IX 1612 पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और 3.35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
- 89 वर्ष की उम्र में दौड़ शुरू करने वाले 114 साल के एथलीट फौजा सिंह का निधन, पीएम मोदी व सीएम मान ने जताया दुख
- विधानसभा में उठा CSR मद का मामला : विधायक किरण देव ने पूछा – बस्तर को दो साल से नहीं मिली राशि, किन-किन कामों में हुआ खर्च, उद्योग मंत्री बोले – बस्तर संभाग में सीएसआर मद में मिले 104 करोड़ से 89 कार्य हुए स्वीकृत
- गोरखपुर में बड़ा हादसा : धू-धूकर कर जल गई सरकारी बस, यात्रियों ने ऐसे बचाई अपनी जान
- मकान मालिक ने हिंदू युवती को किया कमरे में कैद, बंधक बनाकर छेड़छाड़ का आरोप, शोर मचाने पर पड़ोसियों ने छुड़वाया
- शेयर बाजार में फिर लौटी रफ्तार: सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, लेकिन IT सेक्टर ने बढ़ाई धड़कनें!