भुवनेश्वर 30 मार्च से दो और शहरों के लिए नई सीधी हवाई कनेक्टिविटी का स्वागत करने के लिए तैयार है। सीएम मोहन माझी ने बुधवार को 30 मार्च, 2025 से गाजियाबाद (हिंडन) और पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना की घोषणा की।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें पूरे सप्ताह संचालित होंगी। शेड्यूल के अनुसार, उड़ानें बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) से रवाना होंगी और गाजियाबाद (हिंडन) के लिए उड़ान भरेंगी और बाद में प्रतिदिन भुवनेश्वर वापस आएंगी।
शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट संख्या IX 1621 सुबह 9.20 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। वापसी में, फ्लाइट संख्या IX 1624 दोपहर 12.15 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संख्या IX 1611 का प्रस्थान समय सुबह 10.35 बजे निर्धारित है। यह दोपहर 12.55 बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी। उड़ान संख्या IX 1612 पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और 3.35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
- Republic Day Special : मुख्यधारा में लौटे पुनर्वासी नक्सलियों ने पहली बार देखा गणतंत्र दिवस परेड, थिएटर में देशभक्ति फिल्म का लिया आनंद
- Ranabaali: विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना की VD14 का टाइटल ‘राणा बाली’ घोषित, माइथ्री मूवी मेकर्स ने रिपब्लिक डे पर किया रिवील…
- ‘मैं शंकराचार्य पर टिप्पणी करने योग्य नहीं’, अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद पर कवि कुमार विश्वास ने प्रशासन को दी नसीहत, कहा- संयम से काम लेना चाहिए था
- एक बार फिर मणिपुर में भड़की हिंसा : उग्रवादियों ने किया गांव पर हमला, आग के हवाले किए घर-फार्म हाउस
- OPERATION NISCHAY : नाकेबंदी को तोड़कर भाग रहे अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, 17 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार




