
भुवनेश्वर 30 मार्च से दो और शहरों के लिए नई सीधी हवाई कनेक्टिविटी का स्वागत करने के लिए तैयार है। सीएम मोहन माझी ने बुधवार को 30 मार्च, 2025 से गाजियाबाद (हिंडन) और पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना की घोषणा की।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें पूरे सप्ताह संचालित होंगी। शेड्यूल के अनुसार, उड़ानें बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) से रवाना होंगी और गाजियाबाद (हिंडन) के लिए उड़ान भरेंगी और बाद में प्रतिदिन भुवनेश्वर वापस आएंगी।
शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट संख्या IX 1621 सुबह 9.20 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। वापसी में, फ्लाइट संख्या IX 1624 दोपहर 12.15 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

इसी तरह, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संख्या IX 1611 का प्रस्थान समय सुबह 10.35 बजे निर्धारित है। यह दोपहर 12.55 बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी। उड़ान संख्या IX 1612 पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और 3.35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
- मोहाली में ई-चालान : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान में खुद की फोटो, मुख्यमंत्री मान ने सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का किया उद्घाटन
- सिविल सर्जन का एक और कारनामा: युवकों ने कहा – नियुक्ति आदेश के बावजूद नहीं करने दे रहे ज्वॉइन, गाली-गलौज और धमकी देने का लगाया आरोप
- BREAKING : ताज की सुरक्षा में फिर से सेंधमारी, प्रतिबंधित एरिया में जाकर महिला कर रही थी ये काम
- Why to Avoid Chocolate at Night: इसलिए रात में नहीं खानी चाहिए चॉकलेट, पेरेंट्स भी करते हैं मना…
- CG News: भाई-बहन ने सेना में भर्ती के नाम पर की थी धोखाधड़ी, ढाई साल से थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार…