रायपुर। कभी तकनीकी खराबी तो कभी फ्लाइट से उड़ते पंछियों के टकराने से सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में आजाती हैं… आज भी ऐसा ही एक घटना में इंडिगो की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से करीब 160 यात्रियों की सांसे अटक सी गई थी…

बताया जाता है कि 11 बजकर 15 मिनट पर जैसे ही रायपुर से कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी, कुछ ही मिनट बाद ही पायलट को विमान में तकनीकी खराबी महसूस हुई. जिसके बाद पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर विमान को वापस रायपुर एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी और आनन फानन में फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। इधर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट में यात्रियों ने खूब हंगामा किया…

जिसके बाद प्रबंधन ने 3 बजे की फ्लाइट से यात्रियों को भेजने का आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंडिगो की फ्लाइट को बर्ड हिट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। ज़्यादातर संख्या रायपुर से कोलकाता जाने वालों में व्यापारियों की होती है.. यही वजह है कि आज फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग करने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा करने शुरू कर दिया..

कई यात्रियों को ज़रूरी काम से समय पर पहुंचना था जो नहीं पहुंच पाए.. ऐसे में बार बार रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग ने यात्रियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं…