अमृतसर इंटर नेशनल श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से अमृतसर से हिमाचल के कुल्लू की उड़ान शुरू हो गई है। एलाइंस एयर की तरफ से शुरू की गई इस उड़ान के 48 सीटर ए.टी.आर. 42-600 विमान ने सुबह 10 बजे अपनी पहली उड़ान भरी। यात्रियों में भारी उत्साह था और एयरपोर्ट के कई अधिकारी वहां पर उपस्थित रहे।
उड़ान से पूर्व वाटर-कैनन की बौछारों से स्वागत किया गया। उड़ान प्रति सप्ताह 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी और इसी क्रम में कुल्लू से इसकी अमृतसर एयरपोर्ट पर वापसी होगी। सुबह 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के उपरांत विमान 11.05 बजे पर कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।
एलाइंस एयरलाइन के विमान ने रविवार की सुबह 8.25 पर कुल्लू से उड़ान भरकर 9.30 पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इसके उपरांत आज नई उड़ान के रूप में 10 बजे विमान हिमाचल के कुल्लू शहर के भुंतर हवाई अड्डे की ओर रवाना हुआ।
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र