अमृतसर इंटर नेशनल श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से अमृतसर से हिमाचल के कुल्लू की उड़ान शुरू हो गई है। एलाइंस एयर की तरफ से शुरू की गई इस उड़ान के 48 सीटर ए.टी.आर. 42-600 विमान ने सुबह 10 बजे अपनी पहली उड़ान भरी। यात्रियों में भारी उत्साह था और एयरपोर्ट के कई अधिकारी वहां पर उपस्थित रहे।


उड़ान से पूर्व वाटर-कैनन की बौछारों से स्वागत किया गया। उड़ान प्रति सप्ताह 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी और इसी क्रम में कुल्लू से इसकी अमृतसर एयरपोर्ट पर वापसी होगी। सुबह 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के उपरांत विमान 11.05 बजे पर कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।

एलाइंस एयरलाइन के विमान ने रविवार की सुबह 8.25 पर कुल्लू से उड़ान भरकर 9.30 पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इसके उपरांत आज नई उड़ान के रूप में 10 बजे विमान हिमाचल के कुल्लू शहर के भुंतर हवाई अड्डे की ओर रवाना हुआ।