दिल्ली। इन दिनों दुनिया के कई देशों में कोरोना की सुनामी आई है। अब सरकार भी इन मामलों को देखते हुए चौकन्नी हो गई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस की दोबारा आई लहर के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। कोरोना वायरस की नई लहर के चलते ब्रिटेन में राजधानी लंदन समेत कई इलाकों में फिर से सरकार को लॉकडाउन लागू करना पड़ा है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि, ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक निलंबित कर दिया जाएगा। यह प्रतिबंध 22 दिसंबर को रात बारह बजे से प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने एहतियातन ये कदम उठाया है।