आपने सुना होगा कि लड़कियों के पास एक ऐसी नेचुरल पावर होती है जिससे वो पलभर में ये समझ लेती हैं कि सामने खड़ा लड़का सच बोल रहा है या फ्लर्ट कर रहा है. ऐसे में किसी लड़की को फ्लर्ट करके खुश कर पाना काफी मुश्किल है. पर ये सब जानने के बावजूद लड़के फ्लर्ट करते हैं. कुछ तो वाकई लड़की को इंप्रेस करने के लिए ऐसा करते हैं तो कुछ मस्ती के लिए. लेकिन क्या आपका जीवनसाथी का स्वभाव भी कुछ ऐसा है कि वह आपके सामने आपसे प्यार तो बहुत करता हैं. परन्तु किसी सुंदर सी लडक़ी के सामने आते ही वह उससे फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं, तो ऐसे में आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय इन खास उपायों के जरिए उनकी इस आदत को दूर कर सकती है.
जाने कैसे फ्लर्ट करते है लड़के
- क्या वो बार-बार आपसे बातें करने का मौका खोजता रहता है? अगर हां तो, ये फ्लर्ट करना ही है.
- क्या वो आपसे घड़ी-घड़ी सवाल पूछता है? दरअसल, ये सवाल पूछकर वो आपसे आपके बारे में जानने की कोशिश करता है. अगर वो आपसे आपके घर-परिवार और आपके इंटरेस्ट के बारे में ढ़ेरों सवाल करता है तो समझ लीजिए कि वो आपसे फ्लर्ट कर रहा है.
- क्या वो हर समय आपकी आदतों और अपनी आदतों में समानता दिखाने की कोशिश करता रहता है?
- क्या वो आपके प्रति बहुत संवेदनशील हो गया है? क्या वो अचानक से आपको लेकर फिक्रमंद हो गया है?
- क्या आपसे बात करने के दौरान उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है? अगर हां तो, कुछ तो जरूर है.
पत्नी अपनाएं ये टिप्स (Tips)
- यदि आपके पार्टनर का मिजाज भी फ्लर्टी है तो ऐसे में आप उन पर पूरी तरह से ध्यान रखें. और हंसी मजाक में इस बात का पता लगा लें कि कहीं वह आपको प्यार की आड़ में धोखा तो नहीं दे रहा हैं.
- अक्सर महिलाएं खासतौर से इस बात का ध्यान रखें कि वह अपने पार्टनर पर भूल कर भी आपको उन पर यह इल्जाम कभी नहीं लगाना है कि वह फ्लर्टी हैं, ऐसा कहने से आपके रिश्ते पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
- कुछ लडक़ो को फ्लर्टिंग करने का बहुत शौक होता है. वह अपनी इस आदत से बहुत मजबूर होते हैं. वह फ्लर्टिंग को बुरा नहीं समझते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि यह तो दोस्ती बढाने का एक तरीका होता है. इस वजह से वह एक दूसरे से अच्छी तरह से घुल मिल जाते हैं.
- यदि आपको भी अपने पार्टनर की कोई शिकायत बुरी लगती है तो आप ऐसे में आसानी से उनसे बात कर सकती हैं. उनसे खुल कर बात करने से ही आप खुद को इस समस्या से निकाल पाएंगी.
- अपने फ्लर्टी पार्टनर की वजह से खुद को जिम्मेदार या दोषी नहीं समझें, आप इसके बजाय खुश रहें कि आपके पार्टनर में दूसरों का मन मोह लेने की खूबी रखते हैं. इसी के साथ आपको अपनी सोच को बदलकर अपने मन में आने वाली नकारात्मक बातों को भूलना चाहिए.