मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। अशोकनगर के तूमैन में बाढ़ प्रभावित लोगों ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण राशन वितरण को लेकर नाराज थे। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किए जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस बल और एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने सही तरीके से सर्वे नहीं किया। जिसके कारण गांव के सभी लोगों को राशन नहीं मिल पाया। महिलाओं का कहना है कि राशन दुकान पर वे राशन लेने पहुंची थी और उन्हे राशन नहीं दिया गया। जिसके बाद गुस्साए सभी लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम में छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं। साथ ही साथ ग्रामीणों ने बिजली न मिलने को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई है। मौके पर पहुंचे पुलिस और एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उन्हें राशन भी दिया जाएगा और बिजली की समस्या से भी जल्दी निजात मिलेगी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस और एसडीएम ने मोके पर राशन दुकान संचालक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई।
इसे भी पढे़ं : एमपी में 15 अगस्त को जेल की कैद से 339 बंदियों को मिलेगी आजादी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक