अयोध्या. 14 वर्ष के वनवास के बाद अपने राम के लौटने की खुशी में अयोध्या सज-धज कर तैयार हो रही है. लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने पर जिस प्रकार त्रेतायुग में श्रीराम का अभिनंदन हुआ था, कुछ उसी तरह का दृश्य यहां सजीव हो उठे, ऐसी तैयारियां हो रही हैं. 11 नवंबर की शाम भगवान राम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से वनवासी की वेशभूषा में माता सीता व लक्ष्मण के साथ रामकथा पार्क पर उतरेंगे. यहां गुरु वशिष्ठ के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे.

इस बीच हेलीकॉप्टर से पूरी अयोध्या में पुष्पवर्षा होगी जो अपने आप में अद्भुत दृश्य होगा. हेलीपैड को भी सजाया जा रहा है. इसके बाद रामकथा पार्क में राम राज्याभिषेक समारोह होगा. प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा… राज्याभिषेक में श्रीराम का प्रथम तिलक गुरु वशिष्ठ ने किया था, इसलिए सीएम योगी सबसे पहले श्रीराम का राजतिलक कर आरती उतारेंगे. इसके बाद राज्यपाल व अन्य मंत्रीगण समेत संत-धर्माचार्य श्रीराम का राजतिलक करेंगे.

यह भी पढ़ें: शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंचे नाना पाटेकर, जानिए किस फिल्म की बनारस में चल रही शूटिंग

राम के लौटने की खुशी में साकेत महाविद्यालय से राम की पैड़ी व रामकथा पार्क से सरयू तट तक के भाग को सजाया जा रहा है. राम की पैड़ी पर 21 लाख दीप जलाए जाएंगे, पूरी अयोध्या में 24 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. राम की पैड़ी पर लेजर शो के जरिये रामकथा का प्रदर्शन भी उत्सव का आकर्षण बढ़ाएगा. सड़कों को चमकाने का काम चल रहा है. रामकथा आधारित जगमगाते स्वागत द्वार अयोध्या के राजसी अंदाज को बयां करते दिखेंगे. किसी गेट पर रामजन्म, तो किसी पर राम-रावण युद्ध, कहीं राम राज्याभिषेक का दृश्य दिखेगा. पूरी अयोध्या दीपोत्सव की साक्षी बन सके, इसके लिए 24 स्थानों पर लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है.