बांसुरी का नाम सुनते ही हमारे कानों में एक मधुर ध्वनि की आवाज आने लगती है और इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण का बांसुरी बजाते हुए चेहरा हमारे सामने आ जाता है. हम सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण का अति प्रिय वाद्य यंत्र है जिसे वह हमेशा अपने साथ रखते थे. जब कभी वह इसे बजाते थे तो सुनने वाले मंत्रमुग्ध होकर रह जाते थे. ऐसी मान्यता है कि घर में जहां भगवान बैठते हैं वहां पर बांसुरी लाकर जरूर रखनी चाहिए.

ध्यान रखिए कि बांसुरी एक छोटा सा वाद्य यंत्र मात्र नहीं है बल्कि एक शक्तिशाली वास्तु दोष निवारक भी है. अधिकतर ज्योतिषी भी इस बात को कहते हैं कि यदि बांसुरी का उपयोग ठीक प्रकार से किया जाए, तो यह आपको कई प्रकार के संकट तथा दोषों से बचाने में सहायता कर सकती है. आज के इस लेख में हम बात करेंगे बांसुरी के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में जो हर इंसान को पता होना चाहिए.

अगर आपके घर पर भी लोगो के आपस में संबंध तनाव पूर्ण रहते हों, पिता-पुत्र, पति-पत्नी के बीच में आपसी सद्भाव और प्रेम की कमी हो तो आपको भी अपने घर पर बांसुरी जरूर रखनी चाहिए. चाहे आपको बजाना न भी आता हो किंतु भगवान श्री कृष्ण को अतिप्रिय बांसुरी अपने घर पर रखने से आपके जीवन में सुमधुर धुन की तरह प्रेम की धुन बजती रहेगी. जिस तरह भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी अतिप्रिय है और वे इसे हमेशा अपने साथ रखते हैं.

इसी तरह आप भी अपने घर में जहां देवता बैठे हो वहां एक सुंदर सी बांसुरी लाकर रख दें और देखें कि आपके घर परिवार में भी मधुरता आ जाएगी. बांसुरी केवल आपके  घर और जीवन में मधुरता ही नहीं लायेगी बल्कि इसके और भी लाभ आपको दिखाई देंगे आईए जाने क्या हैं उसके अन्य लाभ और क्यों कृष्णजी को बांसुरी इतनी प्रिय थी.

बांसुरी से लाभ

  • बांसुरी को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है.
  • बांसुरी की अभिव्यक्त शक्ति अत्यंत विविधतापूर्ण है, उससे मधुर संगीत बजाया जाता है.
  • बांसुरी घर के वातावरण में मौजूद समस्त नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करके सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय करने का कार्य करती है.
  • बांसुरी बांस से बनी होती है तथा इसके पौधे को दिव्य माना जाता है. अत: घर में बांसुरी का प्रयोग करके कई तरह से लाभ उठाया जा सकता है.
  • ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति अपनी नौकरी से परेशान रहता हैं, वह अपने घर में बांसुरी रखें, बांसुरी उसकी सारी मुश्किलें आसान कर सकती है.
  • अगर कोई काफी मेहनत के बाद भी अपने बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है, तो उसे बांस की बनी बांसुरी अपने दुकान में रखनी चाहिए इससे व्यापार में उन्नति होती है.
  • नए व्यवसाय का आरंभ और ईश्वर का पूजन करते समय अपने दुकान की छत पर दो बांसुरी चिपकानी चाहिए या टांग देनी चाहिए. यह बांसुरी अच्छी सफलता दिलाने में मददगार साबित होता है.
  • बांसुरी से निकलने वाला स्वर प्रेम की बरखा करता है. जिस घर में बांसुरी रखी होती है वहां प्रेम और धन की कोई कमी नहीं रहती है.