इदरीश मोहम्मद, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के वफर क्षेत्र से लगे ग्राम भापतपुर कुर्मियान (Bhapatpur Kurmian) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पन्ना टाइगर रिजर्व के उड़नदस्ता दल ने अचानक छापामार कार्रवाई की। जिसमें तीन घरों में सर्चिंग कर भारी मात्रा में गीली सागौन लकड़ी चिरान व फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले ओजार जब्त किए।

आज 25 जून को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के निर्देशन में पार्क उड़नदस्ता दल ने पन्ना टाइगर क्षेत्र से लगे ग्राम भापतपुर कुर्मियन में नोने लाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा और मैयादीन विश्वकर्मा के घरो में छापामार कार्रवाई की। जिसमें अवैध तरीके से फर्नीचर बनाया जाना पाया गया।

इसके साथ ही गीली सागौन लकड़ी चिरान 1.50 घन मीटर और हाथ आरा तथा फर्नीचर बनाने के विभिन्न उपकरण भी भारी मात्रा में जब्त किए गए। जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख 20 लाख रुपए आंकी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m