UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में 50 से 100 मीटर की विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छा सकता है. कोहरे के चलते अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी दिख सकता है. रविवार को दिन का पारा 18.9 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अलीगढ़, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बाराबंकी में घन कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विभाग के अनुसार इस दौरान शहर में 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, जो रात में ठंडी होती जाएगी. दिन में आसमान में छिटपुट बादल भी छाए रह सकते हैं. रविवार 21 दिसंबर को लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 427 पहुंच गया, जो बेहद गंभीर स्तर है.