नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के एक दिन बाद आज यहां कोहरा छाया रहा, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 286 पर ‘मध्यम’ स्तर पर पहुंच गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. पूवार्नुमान के अनुसार, इस पूरे सप्ताह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

दिल्ली में बदला मौसम, हल्की बारिश की संभावना, AQI ‘बेहद खराब’

 

दिल्ली में मंगलवार को 10.6 मिमी बारिश हुई, वहीं सफदरजंग वेधशाला में सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पालम में 1.0 मिमी, लोदी रोड में 4.4 मिमी, रिज में 0.6, आयानगर में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान प्रणाली के अनुसार, हवा में पीएम 10 (221) और पीएम 2.5 (116) प्रदूषकों का स्तर क्रमश: ‘मध्यम’ और ‘खराब’ श्रेणियों में दर्ज किया गया. सफर ने कहा कि 2 जनवरी से अपेक्षाकृत तेज हवाओं के कारण एक्यूआई में सुधार की संभावना है.

 

कई राज्यों में मौसम ने ली करवट

देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली समेत कई राज्यों में बरसात के बाद ठंड बढ़ गई है. मंगलवार दोपहर से ही दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर हल्की से मध्य बारिश शुरू हो गई थी. उधर, अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों सहित गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बेमौसम बारिश हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मौसम में इस बदलाव से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लगातार बारिश हुई है. आईएमडी ने आज 29 दिसंबर को भी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत हिमाचल प्रदेश में आज ही कई स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिली है. पूरे उत्तराखंड में बारिश के साथ 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है.