UP WEATHER TODAY. प्रदेश का मौसम अब बदल गया है. लोगों को बारिश और तेज हवाओं से राहत मिल गई है. बारिश का सिलसिला थमने के बाद अब प्रदेश में कोहरा छाने लगा है. भोर और देर रात में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि इस दौरान कोहरे छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 3 नवंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं पर भी बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है. वहीं 4 नवंबर को भी यही स्थिति देखने को मिल सकती है. 5, 6 और 7 नवंबर को भी प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान धूप भी रहेगी और रात होते होते ठंड का भी ऐहसास होता रहेगा. इसके अलावा 8 नवंबर को भी मौसम साफ रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

