Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों कोहरे की चपेट से विमान सेवा बाधित हो गई है. पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर फ्लाइटों में देरी देखने को मिली है. दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 898 ने 3 घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी, जबकि पटना उतरने वाली आधा दर्जन से अधिक फ्लाइटें भी कोहरे के कारण प्रभावित हो चुकी हैं.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी
पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई थी, जिससे फ्लाइटों की लैंडिंग और उड़ान दोनों में परेशानी आ रही है. कोहरे के कारण विमानों को सही तरीके से लैंडिंग कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है. यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब रनवे छोटा होने के कारण विमानों को सुरक्षित रूप से उतारने के लिए पायलट को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की खामी
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइटों में देरी का मुख्य कारण एयरपोर्ट की सीमित विजिबिलिटी है. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह सिस्टम पूरी तरह से कार्यशील नहीं है. आईएलएस की मदद से पायलट बिना दृश्यता के भी सुरक्षित रूप से लैंड कर सकते हैं, लेकिन पटना में यह व्यवस्था अभी अधूरी है. इस कमी के कारण पायलटों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मेमू ट्रेन के नीचे फंसी गर्भवती महिला, इतने मिनट तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें