ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण ने लैंड बैंक बढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब 130 मीटर रोड के किनारे जमीन खरीदेगा. यह खरीद यमुना प्राधिकरण की सीमा तक की जाएगी. रोड के किनारे वाणिज्यिक, व्यावसायिक, मनोरंजन और उनकी सहायक गतिविधियों को विकसित किया जाएगा. मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण कराए जाएंगे.

वहीं, यमुना प्राधिकरण भी पांच हजार हेक्टेयर जमीन खरीदने की योजना में है. इसके लिए सरकार भी फंड मुहैया करा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे में प्राधिकरणों से लैंड बैंक बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि यहां औद्योगिक निवेश करने वाली कंपनियों को जमीन मुहैया कराई जा सके. हालांकि प्राधिकरण जमीन खरीद के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब इसमें तेजी से काम होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आठ नये औद्योगिक सेक्टर के लिए पहले से जमीन खरीद रहा है. इसका काम करीब 80 प्रतिशत हो चुका है. अब प्राधिकरण ने 130 मीटर रोड के किनारे जमीन खरीदने की योजना बनाई है. यह रोड यमुना प्राधिकरण की सीमा तक जाती है. यमुना प्राधिकरण भी इस रोड को जेवर एयरपोर्ट तक ले जाएगा. जिस तरह 130 रोड जाएगी, उसी तरफ कार्गो का हिस्सा होगा.

सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस जमीन को खरीदने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जमीन खरीदने के लिए सरकार भी फंड मुहैया करा रही है. करीब 1500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजने की तैयारी है. सरकार यह पैसा बिना ब्याज के देती है. इसे 25 साल में वापस करना होगा. पैसा आते ही प्राधिकरण जमीन खरीदने का काम करेगा.

इन परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदेंगे

ग्रेटर नोएडा के दक्षिण में 130 मीटर रोड यमुना प्राधिकरण सीमा तक प्रस्तावित है. यह सड़क जेवर एयरपोर्ट तक जानी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस सड़क के साथ 674 हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित किया है. इस क्षेत्र को आतिथ्य क्षेत्र, वाणिज्यिक, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य सहायक गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा. मास्टर प्लान 2041 में इसका जिक्र किया गया है.

यीडा इन सेक्टर में खरीद की तैयारी कर रहा

यमुना प्राधिकरण भी जमीन खरीद के काम को तेज करेगा. प्राधिकरण ने 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर से किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीद रहा है. परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण लैंड बैंक बनाएगा. प्राधिकरण जल्द ही सेक्टर पांच, सात और आठ के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजेगा. सेक्टर-10 के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.

यमुना प्राधिकरण विकास परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक तैयार कर रहा है. पांच हजार हेक्टेयर जमीन खरीदने की तैयारी है. फंड के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे.

-डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण