शब्बीर अहमद, भोपाल। त्योहारों का सीजन चल रहा है और मिलावट खोर अपने काम में लगे हुए आम जनता को मीठा जहर खिला रहे हैं। भोपाल में एक ऐसे रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की जो लंबे समय से ग्राहकों को मिलावटी सामान बेच रहा था। खाद्य विभाग को इसकी सूचना मिली जिसके बाद टीम गठित की गई और रविवार दोपहर राजाधानी के अशोक गार्डन इलाके में फेमस ज्यूस और रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई की।

फंफूद लगी मिठाई,जूस में कलर की मिलावट

रेस्टोरेंट संचालक किसी तरह को लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं इसकी बानगी एक बार फिर भोपाल में देखने को मिली। खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में चौकाने वाला खुलासा हुआ है कि फेमस जूस और रेस्टोरेंट संचालक फंफूद लगी मिठाई बेच रहा था।  इसके अलावा जो मिठाई बनाने के लिए मावे का इस्तेमाल किया जा रहा था वो भी मिलावटी था। इसके अलावा जूस में भी कलर मिलाकर ग्राहकों को दिया जा रहा था इसके अलावा कार्रवाई के दौरान 2019 को एक्सपायरी हो चुके बिस्किट,चिप्स सहित कई प्रोडक्ट मिले हैं। एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि जो मिलावट किया जा रहा था उससे कैंसर तक हो सकता हैं।

बड़ी कार्रवाई होगी, दुकान सील

एसडीएम मनोज वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए ये भी बताया कि कार्रवाई के दौरान हर तरफ गंदगी दिखाई दी फूड लायसेंस भी नहीं मिला। कई बार दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत मिल चुकी है इसके चलते संयुक्त कार्रवाई की गई। खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर लैंब टेस्ट के लिए भेजा गया हैं। रेस्टोरेंट मोहम्मद साजिद का बताया जा रहा है भारी अनियमित्ताओं के चलते रेस्टोरेंट को भी सील कर दिया गया है। आगे कार्रवाई के लिए पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में ठप्प हो सकती है बिजली सप्लाइ, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने फिर किया हड़ताल का ऐलान