प्रतीक चौहान, रायपुर। त्योहारों से पहले मिलावटी और घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में आज शंकर नगर स्थित प्रसिद्ध हल्दीराम रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने मिठाइयों के नमूने जब्त किए हैं।


इससे पहले भी खाद्य विभाग की टीम ने तेलीबांधा क्षेत्र स्थित स्वीट हट एंड बेकर्स दुकान में छापा मारा था। वहां भी खाने-पीने की सामग्री के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
खाद्य विभाग की यह कार्रवाई ‘बने खाबो-बने रहिबो’ विशेष जांच अभियान के तहत की गई। टीम अलग-अलग जगह दबिश देकर सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें