दिल्ली. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अब आपके अच्छे दिन बीतने वाले हैं क्योंकि अब रेलवे अपनी ट्रेनों में खाने पीने के आइटमों की कीमतें बढ़ाने जा रहा है.

रेलवे के खान पान विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि शताब्दी, दुरंतो और राजधानी ट्रेनों में खाने के दाम बढ़ा दिए जाएंगे. दरअसल इन सभी ट्रेनों में टिकट में ही खाने पीने के दाम जुड़े रहते हैं. अब इन ट्रेनों के यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जाएगा. वहीं रेलवे अन्य ट्रेनों के यात्रियों से भी खाने पीने के ज्यादा दाम वसूलेगा.

नई दरों के मुताबिक फर्स्ट क्लास एसी में चाय पर 6 रुपये बढ़ाते हुए कीमत 35 रुपये कर दी गई है. नाश्ते में 7 रुपये बढ़ाते हुए कीमत अब 140 रुपये हो गई है. दोपहर और रात के खाने के 15 रुपए बढ़ाए गए हैं. जिससे इसकी कीमत 245 रुपये हो गई है. एसी सेकेंड क्लास और थर्ड क्लास में 5 रुपए की बढ़ोतरी के साथ चाय की कीमतें 20 रुपये हो गई हैं. सुबह के नाश्ते के पांच रुपए बढ़ाए गए हैं और अब आपको 105 रुपये देने होंगे. इस नए मेन्यू को 15 दिनों के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा.