रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव में राजधानी के प्रभारी बनाए गए दुर्ग विधायक अरुण वोरा का चुनावी बैठक लेने रायपुर आगमन पर, उनके निवास गीता नगर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों का हुजूम उमड़ पड़ा. कुम्हारी से ही पार्षद टिकट के दावेदार अपने अपने समर्थकों को लेकर ढोल नगाड़ों एवं पटाखों के साथ डटे हुए थे. शहर के कई स्थानों पर स्वागत कर रहे कार्यकर्ताओं से वोरा ने गाड़ी रोक कर मुलाकात की. सभी अपने वार्ड की जनता को साथ लेकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की होड़ में रहे.
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, रमेश वल्याणी, सुभाष शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, सतनाम पनाग, इंदर चंद धाडीवाल, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष नारायण कुर्रे , सुबोध हरितवाल, नागेंद्र वोहरा, धीरज बाकलीवाल, अंशुल पांडे ,आयुष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व दावेदारों की मौजूदगी में प्रभारी वोरा ने दो टूक शब्दों में कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में हमने 90 में से 69 सीटें जीती हैं और अब सरकार आने के बाद जमीनी कार्यकर्ताओं के सम्मान में कहीं कोई कमी नहीं की जाएगी. वार्ड शिफ्टिंग, रिश्तेदारों को टिकट वितरण एवं पैराशूट प्रत्याशियों पर की जाने वाली आपत्ति को जायज़ बताया.
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ एक वर्ष में ही भूपेश सरकार ने अपने वादों को पूरा किया है. इससे निकाय चुनावों में कांग्रेस की राह आसान है. वोरा ने कहा सरकार की सभी योजनाओं एवं अच्छे कार्यों को लोगों के बीच ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है . अरुण वोरा के दौरे के बाद राजधानी में चुनावी रंग जोर पकड़ता दिख रहा है.