रोहित कश्यप, मुंगेली। धान खरीदी के आखिरी दिन विभागीय अधिकारियों ने धान उपार्जन केंद्रों का जायजा लेते हुए किसानों से पूरे सत्र भर हुए धान खरीदी के कार्यों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान किसानों से धान खरीदी से लेकर खाते में पैसे हस्तांतरण के संबंध में भी पूछा गया. साथ ही फूड अधिकारी ने किसान को माला पहनाकर स्वागत किया.

दरअसल, राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 के लिए जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य विगत 01 दिसम्बर से आज 07 फरवरी तक किया गया. जिले के विकासखण्ड मुंगेली के धान उपार्जन केन्द्र जरहागांव में धान खरीदी के अंतिम दिन आज इस उपार्जन केंद्र धान विक्रय करने वाले आखिरी किसान ग्राम दाउपारा निवासी बसावन साहू का मुंगेली जिले के जिला खाद्य अधिकारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

धान विक्रय के संबंध में उनके अनुभवों को साझा किया गया. किसान बसावन साहू ने बताया कि जिले मे कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देश पर धान खरीदी के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी. अवैध रूप से धान बचने वाले कोचियों और बिचाौलियों पर सतत निगाह रखी गई थी, जिसके फलस्वरूप अवैध रूप से धान बचने वाले कोचियों और बिचाौलियों का मकसद पूरा नहीं हुआ.

उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि धान उपार्जन केंद्र में उनके द्वारा दो बार धान बेचा गया, लेकिन बारदाने की कोई समस्या नहीं हुई. उन्हें धान उपार्जन केंद्र में सरलता से टोकन प्राप्त हुआ. पहली बार उनके द्वारा 97 क्विंटल और दूसरी बार 19.2 क्विंटल धान का विक्रय किया.

धान उपार्जन केंद्र में उनके द्वारा लाये गये धान को बहुत अच्छे से तौल किया गया. तौल में उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई. धान उपार्जन केन्द्र में किसानों की सुविधा के लिए पानी, छाया आदि की व्यवस्था की गई थी. धान विक्रय के बाद उन्हे समय पर धान विक्रय की राशि प्राप्त हुई है, जिससे वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी देवेन्द्र बग्गा के अलावा समिति कर्मचारी मनोज द्विवेदी व अन्य उपस्थित रहे.