दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से यूं तो पूरी दुनिया परेशान है लेकिन इसने पाकिस्तान की कमर ही तोड़कर रख दी है। दूध, राशन और जरूरी चीजों के सामान आसमान छू रहे हैं।

पाकिस्तान में दूध की कीमत 200 रुपये लीटर हो गई है। देश के डेयरी फार्म्स एसोसिएशन ने कहा है कि आने वाले दिनों में मांग बढ़ेगी और आपूर्ति में कमी होगी, जिससे दूध और भी महंगा हो जाएगा। कहीं कहीं तो ये 300 रूपये प्रति लीटर के भाव पहुंच गया है। दरअसल, देश में राज्यों द्वारा बार्डर सील होने के चलते दूध का उत्पादन ठप हो गया है।
इतना ही नहीं देश में रोजमर्रा के सामान और आटा, दालें, तेल भी कई शहरों में आसमान छूते दाम पर बेचे जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ये है कि आटा 100 रूपये किलो मिल रहा है। जिससे गरीब लोगों के पास खाने को लाले पड़ गए हैं। लोग रोटी तक खाने को तरस रहे हैं। सब्जी तो लोगों को मिल ही नहीं रही है। देश के लोग इसके लिए इमरान सरकार को जमकर कोसने में लगे हैं।