रायपुर. प्रदेश में धान खरीदी की अंतिम तारीख 20 फरवरी मंगलवार को है. इसकी तैयारी को लेकर खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने बुधवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सभी कलेक्टरों से बातचीत की. उन्होंने कलेक्टरों को धान खरीदी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

खाद्य सचिव ने कहा कि अंतिम दिन जारी होने वाले टोकनों से धान खरीदी के लिए आवश्यक बारदानों की व्यवस्था की जाए. और यह व्यवस्था जिलों में उपलब्ध बारदानों के आंतरिक परिवहन के माध्यम से की जाए. धान खरीदी के अंतिम दिन सभी कृषकों से धान खरीदी किए जाने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए भी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में 15 हजार 552 गठान नए बारदाने और 27 हजार 708 गठान पुराने बारदाने उपलब्ध हैं. धान खरीदी के अंतिम दिवस लगभग दो लाख टन की धान खरीदी के लिए टोकन किसानों को जारी किए गए हैं.

डॉ कमलप्रीत सिंह ने बताया कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशानुसार 3 गठान नए बारदाने कोण्डागांव जिले को, 50 गठान नए बारदाने बीजापुर जिले को, 5 गठान नए बारदाने दंतेवाड़ा जिले को और 10 गठान नए बारदाने कांकेर जिले को 18 फरवरी को उपलब्ध कराए गए हैं.