रायपुर। त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजारों में खाद्य समाग्री की निरीक्षण नहीं हो रही है. इस गंभीर मुद्दे को लल्लूराम डॉट डॉम ने बीते सोमवार को प्रमुखता से उठाया था. खबर प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि मानक के नीचे या नकली खाद्य पदार्थ बाजार में उतरने की सूचना मिलती है और हर साल दर्जनों टन नकली खाद्य सामग्री जब्त की जाती है.

इसे भी पढ़े- त्योहारी सीजन में खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेने का काम बंद, मंत्री दे रहे हैं यह तर्क…

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कार्रवाई नहीं हो रही है तो तत्काल अधिकारियों से बातचीत करता हूं. कार्रवाई होगी. जनता के स्वास्थ्य से खिलावड़ नही होने देंगे. कोरोना के समय को देखते हुए कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन नकली उत्पादक बाजार में आ रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी.