रायपुर। रायपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने रायपुर रेलवे फुटबॉल टीम को डोंगरगांव में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता होने पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में खिलाडियों से मुलाकात कर उनको बधाई प्रेषित की.
साथ ही अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी वेंकट गौरव से मुलाकात कर उनको भी प्रोत्साहित किया वेंकट गौरव हाल ही में बहरीन एवं नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिक्स डबल में विजेता रहे और उसी प्रकार फुटबॉल की टीम ने डोंगरगांव में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में राजहरा माइंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान श्यामसुंदर गुप्ता ने उनका मनोबल बढ़ाया मुलाकात के दौरान मंडल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी डॉ आर. सुदर्शन, मंडल खेल सचिव एवं फुटबॉल इंचार्ज मौजूद रहे.