पटना । शहर के बिहटा स्थित भारत सरकार के संस्थान फुटवियर डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (Footwear Designing and Development Institute patna) परिसर में प्रतिभा सम्मान (Patna Pratibha Samman ceremony) समारोह का आयोजन किया गया। जहां इस प्रतिभा सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किए गए पटना जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 100 से ज्यादा छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया।
संस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे…
इस मौके पर FDDI पटना के कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार और बिहटा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रियंका कुमारी के अलावा संस्थान के अधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही इसके अलावा संस्थान के कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने तमाम छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ ढेर सारी शुभकामनाएं दी और मोटिवेट भी किया।
छात्र, छात्राओं को किया सम्मानित
वहीं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि भारत सरकार की संस्थान FDDI इंस्टीट्यूट है जा हर साल इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आसपास के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मोटिवेट करना और तमाम जानकारी देना साथी आज भी इंटरमीडिएट परीक्षा द्वारा 25 में फर्स्ट डिवीजन से पास के छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया और डिजाइनिंग के क्षेत्र में किस तरह से अपना भविष्य बनाएं इसकी जानकारी भी दी गई।
पटना का सबसे बड़ा संस्थान
नीरज कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान लगातार इस तरह का कार्यक्रम चलाकर आने वाले युवाओं के लिए बेहतर भविष्य कैसे बने ये बताया जाता है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं इंडस्ट्री के तहत संस्थान आता है और पूरे भारत में 12 संस्थान है जिसमें पटना का सबसे बड़ा संस्थान है। इसमें यूजी और पीजी कोर्स दोनों की कराई जाती है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें