मानसून में फुटवियर (monsoon footwear) का पैटर्न हर बार बदल जाता है. इस साल भी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फुटवियर मार्केट में देखने को मिलेंगे. अपनी पसंद के अनुसार वैरायटी चुनकर आप भी अपने पैरों की शान बढ़ा सकती हैं. बारिश के ऐसे मौसम में ज्यादातर लोग हवादार और आरामदायक फुटवियर पहनना पसंद करते हैं. मानसून में अपने फुटवियर पर ध्यान देना इसलिए भी जरूरी है क्यूंकि बरसात में दाद होने का डर रहता और उमस के कारण पैरों में खुजली भी हो सकती है.

मानसून आने पर छाते और रेनकोट आपको गीला होने से बचा सकते हैं, लेकिन आपके जूते जमीन पर भरे बारिश के पानी के कारण गीले होने से नहीं बच सकते. मानसून में ऐसी परेशानी न उठानी पड़े और आपको स्टाइल से भी कॉम्प्रोमाइज न करना पड़े. इसके लिए आप बारिश के दौरान इन शूज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

भीगे मौसम में हवादार, स्मार्ट, आरामदायक और हल्के फुटवेयर पसंद किए जा रहे हैं. फ्लिप फ्लॉप्स न केवल बारिश के लिए बेस्ट हैं, बल्कि इनका कम्फर्ट लेवल भी शानदार है. आप इसे शॉर्ट्स, ड्रेस, जींस, किसी के भी साथ पहन सकते हैं. पानी से फ्लिप फ्लॉप्स को कोई नुकसान नहीं होता और यह सूख भी जल्दी जाते हैं.

रबड़-सोल वाले सैंडल

जो लोग मानसून में भीगे और टपकते जूते और चप्पलों से परेशान नहीं होना चाहते हैं, उन्हें रबड़ के सोल वाले सैंडल पहनने चाहिए. बारिश की वजह से कई जगहों पर चिकनाई हो जाती है, ऐसे सैंडल आपको अच्छी पकड़ देंगे और पानी से पैरों को गीला नहीं करेंगे. इससे आपको बहुत आराम मिलेगा. कीचड़, गंदगी और बारिश के मौसम में स्थिर रखने के लिए इन सैंडल्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

क्रॉक्स (Crocs)

आपने देखा होगा आजकल कई युवा क्रॉक्स पहने घूमते हैं. यह हल्के मटेरियल के होते हैं और इसमें हवा भी आसानी से जाती है. बरसात के लिए क्रॉक्स सबसे अच्छा विकल्प है.

फ्लोटर्स (floaters)

शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने कभी फ्लोटर्स न पहने हो. फ्लोटर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गीले होने पर भी इसके डिजाइन के कारण आप कभी फिसलते नहीं और न ही बार-बार यह आपके पैर से बाहर निकलेंगे. इसकी यह खासियत इसे बारिश के सीजन के लिए गुड चॉइस बनाती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें