कपिल शर्मा,हरदा। सरकार विकास यात्रा निकालकर अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। NH – 59 मुख्य मार्ग पर ग्राम खिड़कीवाला में बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 100 से अधिक घरों में अंधेरा छाया है। ग्रामीण दिये व मोबाइल की रोशनी में किसी तरह काम चला रहे हैं।

Read More: MP CRIME: मुंबई भागने के पहले भोपाल का नामी बदमाश इरशाद बब्बा गिरफ्तार, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, ग्वालियर में सिरफिरे ने मचाया जमकर उत्पात, वारदात कैमरे में कैद

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खिड़की वाला में बीते 4 दिनों से करीब 100 से अधिक परिवार के लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं। खास बात यह है कि इस समय बच्चों का एग्जाम सीजन चल रहा है। बच्चे मोमबत्ती और दिए की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर है।गांव की महिलाएं भी मोमबत्ती और दिया जलाकर रात में खाना बना रही हैं। किसानों को खेतों में लगी फसलों में पानी देने के लिए भी बिजली नहीं है। फसल भी सूखने की कगार पर है। मोबाइल फोन भी डिस्चार्ज हो गए हैं। मामले की अधिकारी और जन सुनवाई में शिकायत किए चार दिन हो गए है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

मामले में बिजली विभाग के महा प्रबंधक अनुप सक्सेना ने कहा कि इस बारे में संबंधित JE से जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर पर कुछ राशि बकाया राशि है, हालांकि ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिये गये है। 3 दिनों में ट्रांसफार्मर बदल दिये जाएंगे।

Read More : पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में तांत्रिक क्रिया का जिक्र, लिखा- धीमा जहर देती थी पत्नी, BF को गिफ्ट की महंगी कार

दिनेश शर्मा, सागर। जिले के देवरी विधानसभा अन्तर्गत केसली में अघोषित विद्युत कटौती, त्रुटिपूर्ण बिल एवं उपभोक्ताओं पर दर्ज झूठे प्रकरणों के खिलाफ विधायक ने धरना देकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने देवरी एवं केसली विकासखण्ड के ग्राम केवलारीकलौं महकाकेरपानी, अमौदा, सेमरा, छिन्दली, सिंगपुरगजन, अनंतपुरा, तीतरपानी एवं खमरिया में 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों की स्थापना की मांग की है। क्षेत्र के नवीन बस्ती / टोला में विद्युतिकरण कार्य ना होने से ग्रामीणजन अंधेरे में निवासरत है। क्षेत्र के ऐसे नवीन बस्ती / टोला को चिंहित कर विद्युतिकरण कार्य शीघ्र कराया जाए। विद्युत मरम्मत के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकाकर्मी आपरेटरों से जबरन कराये जा रहे चालू विद्युत लाईनों में सुधार कार्य पर रोक लगाकर उनकी जान से खिलवाड़ तत्काल बंद की जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus