तनवीर खान,  मैहर। मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत वापस नहीं लेना महंगा पड़ गया। इसे लेकर पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता को इतना पीटा कि उसकी आंख, हाथ और पैर में काफी गंभीर चोट आ गई। पीड़ित ने जब पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की तो उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद वह मैहर एसडीओ कार्यालय पहुंचा जहां वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले में शिकायत की जहां एसडीओपी ने जांच की बात कही है। 

टिकट बदले पर सुर नहीं: प्रत्याशी बदलने के बाद भी कांग्रेस में बवाल जारी, सुमावली में कमलनाथ का फूंका पुतला, बड़नगर में जमकर हुई नारेबाजी

दरअसल पूरा मामला  मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत ग्राम कोतर का है। यहां  किसी समस्या को लेकर विनोद सिंह ने ताला थाने में शिकायत की थी। जब लंबे समय तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो उसने सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत वापस नहीं लेने पर पुलिस कर्मियों ने उसकी पिकअप ताला थाना में खड़ी कर दी और शिकायतकर्ता को ताला थाना बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकला बोलेरो गाड़ी से उतरकर चार पुलिस कर्मियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करता है कहते हुए डंडे और हाथों से पीटना शुरू कर दिया। 

पुलिस की मारपीट से पीड़ित की आंख व हाथ पैर पीठ में चोट आई है जिसके बाद आज वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज करवाने पहुंचा था। उसने आरक्षक अनिल सिंह परिहार, राकेश पटेल व जितेंद्र दुबे पर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जब मारपीट की शिकायत ताला थाने में की तो पुलिस ने आवेदन भी नही लिया। ताला पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर पीड़ित मैहर एसडीओ कार्यालय पहुंचा एसडीओपी राजीव पाठक ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus