दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडौरी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद नाबालिग को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें : शिवराज सरकार प्रदेश में खोलेगी साहित्यिक केन्द्र, युवाओं को दी जाएगी लेखन की ट्रेनिंग, कांग्रेस ने लगाया भगवाकरण का आरोप, बीजेपी बोली- कांग्रेस किराए की बुद्धि वाली

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पथरिया का है। राकेश पट्टा नाम का सिरफिरा नाबालिग बालिका को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे रास्ते में 17 वर्षीय नाबालिग को युवक मिल गया और उसे परेशान करने लगा। नाबालिग ने जैसे ही इसका विरोध किया तो सिरफिरे ने नाबालिग के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर सिरफिरा मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा ने महंगाई को फोकट का प्रोपेगेंडा, कांग्रेस बोली- डीजल खुद के पैसों से भरवाया हो तब तो पता हो

इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी नाबालिग को लहुलुहान हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बालिका के बयान दर्ज किए।

इसे भी पढ़ें : लखनऊ के बाद अब यहां हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर, वाल्मिकी समाज ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले में कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है। आरोपित युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर की गई जांच में मामला छेड़खानी का सामने आ रहा है। घायल बालिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपित भी उसी गाँव का निवासी बताया गया है।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई