एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) ने फिल्म जगत में कहानियों की एक लंबी विरासत छोड़ी है. राज कपूर के परिवार में आज भी फिल्मी सितारों की कोई कमी नहीं है. 14 दिसंबर को बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर राज कपूर परिवार के सभी सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने पहुंचे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार देश के राष्ट्रपति ने भी राज कपूर (Raj Kapoor) को पुरस्कार देने का प्रोटोकॉल तोड़ दिया था. राष्ट्रपति खुद नीचे आए और राज कपूर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था.
राष्ट्रपति ने मंच से उतारकर राज कपूर को किया था सम्मानित
11 फिल्मफेयर और 3 दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित 17 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले राज कपूर ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. राज कपूर (Raj Kapoor) अपने समय के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन फिल्म कला को समर्पित कर दिया. राज कपूर (Raj Kapoor) 1988 में इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे.
लेकिन इस साल राज कपूर (Raj Kapoor) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. राज कपूर (Raj Kapoor) को यह पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली आना पड़ा था, लेकिन उनकी हालत बहुत ख़राब थी. हालांकि, पुरस्कार के लिए राज कपूर (Raj Kapoor) को ऑक्सीजन मास्क के साथ पुरस्कार स्थल पर लाया गया था. जब राज कपूर को पुरस्कार देने के लिए मंच से बुलाया गया तो वह मंच पर नहीं चढ़ पा रहे थे. इसके बाद देश के 9वें राष्ट्रपति ‘रामास्वामी वेंकटरमन’ प्रोटोकॉल तोड़कर मंच से नीचे आए और खुद राज कपूर (Raj Kapoor) को पुरस्कार से सम्मानित किया.
राज कपूर (Raj Kapoor) के पिता पृथ्वीराज कपूर भी फिल्म जगत के विशेषज्ञ रहे हैं. इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए राज कपूर ने फिल्म जगत में अपने लिए एक मील का पत्थर स्थापित किया. राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपनी कला और कहानियों से बॉलीवुड को समृद्ध किया. राज कपूर के बाद उनके सभी बेटे फिल्मों में हीरो बने और स्टारडम का दौर तीसरी पीढ़ी तक जारी रहा. आज भी राज कपूर के पोते रणबीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर जैसे कई सितारे मौजूद हैं.
अब कपूर परिवार राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहा है. इस खास मौके पर 13 से 15 दिसंबर तक आरके फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में देश के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की 10 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. इसे लेकर राज कपूर (Raj Kapoor) के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया है.