भोपाल, राकेश चतुर्वेदी. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने वाली प्रदेश बीजेपी का दमखम पीएम नरेद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी की हैट्रिक के साक्षी प्रदेश के करीब 400 नेता बनेंगे. इनमें मंत्री-विधायकों के साथ, निवर्तमान सांसद और बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी शामिल रहेंगे.

MP में होगा बड़ा फेरबदल: प्रदेश को मिलेगा नया मुख्य सचिव, CS की रेस में ये 3 बड़े IAS अधिकारी

नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें सीएम डाॅ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा के साथ मध्य प्रदेश के करीब 400 नेता शामिल होंगे. इन नेताओं में सभी मंत्री, सभी विधायक, चुने गए सांसद, कोर कमेटी के सदस्य, लोकसभा चुनाव में बनाए गए क्लस्टर इंचार्ज, निवर्तमान सांसदों के साथ बीजेपी के जिलाध्यक्ष शामिल हैं.

अयोध्या में BJP की हार से त‍िलम‍िलाई ‘मालवी भाभी’: सोशल मीडिया पर ऐसा Video किया पोस्ट कि मचा बवाल, जानें मामला…

बीजेपी हाईकमान से इन सभी को पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया है. आदेश मिलते ही नेताओं ने दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर ली है. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि मोदीजी ने नया इतिहास रचा है. मोदीजी के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी मध्य प्रदेश की बीजेपी भी बनेगी.

नरेंद्र मोदी को NDA दल का नेता चुने जाने पर जश्न: एमपी भवन के सामने सांसदों ने लगाए नारे, बांटी मिठाइयां, CM मोहन-VD शर्मा रहे मौजूद

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने पूछा है कि नेता खुद अपने खर्चे से जा रहे हैं या सभी को सरकारी खर्चे से ले जाया जा रहा है. बीजेपी पहले यह बताए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H