स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय टीम इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां क्वारंटीन में चल रही है, आईपीएल के बाद सीधे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है, और इन दिनों क्रिकेट जगत में हर किसी की नजर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज पर रहने वाली है, क्योंकि जाहिर सी बात है किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना इतना आसान नहीं होता है और टीम इंडिया अपने सबसे मुश्किल दौरे पर है लेकिन टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी ऑर्डर का इन दिनों जवाब नहीं है, टीम की तेज गेंदबाजी अटैक की तो हर जगह तारीफ होती है, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक इन दिनों काफी मजबूत नजर आ रही है, और ऑस्ट्रेलिया में ये तेज गेंदबाजी अटैक किस तरह का खेल दिखाएगी इस पर सबकी नजर है।
उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अटैक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और जब करियर का अंत करेंगे तो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में महानतम गेंदबाजों में शामिल हो जाएंगे। गिलेस्पी ने आगे कहा है कि भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही असरदार है, टीम के सभी तेज गेंदबाज अपने तीरके से टीम में अंतर लेकर आते हैं, गिलेस्पी कहते हैं कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अटैक अब बहुत ही अच्छी है, हमारे वक्त में कुछ साल पहले जिस तरह की गेंदबाजी अटैक हमारी हुआ करती थी।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए गिलेस्पी कहते हैं कि इस वक्त की जो गेंदबाजी आक्रमण है कमाल है, जसप्रीत बुमराह जब अपने क्रिकेट करियर का अंत करेंगे तो सुपर स्टार बन चुके होंगे, वो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में भारत के महानतम गेंदबाज के तौर पर करियर का अंत करेंगे, इस बात को लेकर मुझे किसी भी तरह का संदेह नहीं है।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की तेजगेंदबाजी और वैरिएशन साथ में मिल रही सफलता उन्हें इन दिनों दुनिया की खतरनाक गेंदबाज बनाती है, क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह इन दिनों कमाल की गेंदबाजी करते हैं।