सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना काल में पहली बार माध्यमिक शिक्षा मंडल आज से परीक्षा आयोजित कर रहा है। 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के साथ ही डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी ली जाएंगी। सभी परीक्षाओं में करीब 87 हजार छात्र शामिल होंगे।

कोरोना के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने व्यापक व्यवस्था की है। एक कमरे में केवल 10 छात्रों को ही बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना मास्क परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही परीक्षा देने पहुंचे कोरोना संक्रमित छात्रों को अलग कमरे में बैठाया जाएगा।10 वीं की दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक और 12 वीं की सुबह 8:30 बजे से परीक्षा आयोजित की गई है।

परीक्षा को लेकर जेएन पाण्डेय स्कूल के प्राचार्य एमआर सावंत ने बताया कि इस महामारी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का प्रयास है कि किसी बच्चे का साल खराब ना हो उस वजह से परीक्षाएं आवश्यक थी। हमने स्कूल में पूरी सावधानी के साथ में परीक्षा आयोजित की है। गेट पर बच्चों को सैनिटाइज किया गया है, सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों को बिठाया गया है। बच्चों को मास्क लगाकर परीक्षा देने का इंस्ट्रक्शन दिया गया, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी है।

बच्चा जिस स्कूल का है वो उसी स्कूल में परीक्षा दे सकता है, यदि बच्चा प्राइवेट स्कूल का है तो वो प्राइवेट स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं ताकि भीड़ एक जगह पर एकत्रित ना हो। दो पालियो में परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, 12वीं की परीक्षा का समय 8:30 से 11:30 तक निर्धारित किया गया है और दसवीं की परीक्षा का समय दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।