स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल एक ऐसा मंच है जो आपको वो सब मौके दिलाता है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, आईपीएल से पहले किसी ने न सोचा रहा होगा कि कोहली और डिविलियर्स दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी एक साथ एक टीम से खेल सकते हैं, युवा खिलाड़ी जिन्हें देखकर उन्होंने क्रिकेट सीखा वो उन्हीं के खिलाफ या उनके साथ खेल सकेंगे, लेकिन आईपीएल ने ऐसा कर दिखाया, आईपीएल क्रिकेट का ऐसा मंच है जहां दुनिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हैं, और इसीलिए ये लीग दुनिया की सबसे सुपरहिट लीग भी कहलाती है. आईपीएल में शनिवार को जब दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच मुकाबला खेला गया, तो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने संदीप लमिछाने को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। और फिर संदीप लमिछाने ने जिस तरह का खेल दिखाया वो शानदार था.
संदीप लमिछाने ने किया सबको इंप्रेस
फिरकी गेंदबाज संदीप लमिछाने अभी महज 17 साल के हैं, और आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी, लमिछाने अपने फिरकी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दिखा भी दिया, नेपाल के खिलाड़ी लमिछाने ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, इस युवा खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर ने पहला ही ओवर थमा दिया, और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, और दूसरे ओवर में तो एक विकेट भी हासिल कर लिया, पार्थिव पटेल को संदीप लमिछाने ने अपना पहला शिकार बनाया, इस दौरान लमिछाने का सामना दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों से भी हुआ, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को भी लमिछाने ने गेंदबाजी की, एक गेंद तो ऐसी गुगली की, जिसमें डिविलियर्स भी चकरा गए, लमिछाने के शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने विराट कोहली और डिविलियर्स की तूफानी पारी के बाद भी 4 ओवर में महज 25 रन ही खर्च किए, जबकि बाकी के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए.
डिविलियर्स ने की तारीफ
संदीप लमिछाने की गेंदबाजी की तारीफ खुद एबी डिविलियर्स ने की, और किसी युवा खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है जब दुनिया का दिग्गज बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का फैन है, डिविलियर्स ने संदीप लमिछाने की तारीफ करते हुए कहा, लमिछाने अभी तो बस 17 साल के हैं, और इस उम्र में ऐसा प्रदर्शन, ये युवा खिलाड़ी ऐसा कैसे कर लेते हैं. क्रिकेट के लिए ये अच्छा है, युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के इतने बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगता है। इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर मुझे खुशी मिलती है.
गौरतलब है कि नेपाल के खिलाड़ी संदीप लमिछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने महज 20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था, और जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। वाकई वर्ल्ड क्रिकेट में इस तरह का टैलेंट देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले समय में क्रिकेट का रोमांच और बढ़ने वाला है.