पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पहली बार जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर जिला अस्पताल में आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर के 5 हजार से ज्यादा दिव्यांगों ने हिस्सा लिया.
शिविर का उद्देश्य दिव्यांगों को पंजीकृत कर उनको दिव्यांग प्रमाणपत्र और युनिक आईडी उपलब्ध कराना था, जिससे दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सके.
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में भारी भीड़ देखकर विधायक संतोष उपाध्याय भी आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने बेहतर शिविर के लिए कलेक्टर श्याम धावड़े की खूब तारीफ की, साथ ही शिविर से दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान होने की उम्मीद जताई.
वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा कि उनका मकसद केवल शिविर आयोजित करने तक नहीं रहेगा बल्कि वे इसका हर सप्ताह फॉलोअप भी लेते रहेंगे.