रायपुर. बेदर्द निगम अमला ने बूढ़ातालाब स्थित ‘कबीर कुटीर’ को ढहा दिया है. भवन में 25 सालों से सूफी गायक पद्मश्री भारती बंधु का 22 सदस्यीय परिवार रहता था. जानकारी के मुताबिक भवन तोड़ने से पहले भारती बंधु को निगम ने सूचना भी नहीं दी थी.

कहा जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर निगम ने कबीर कुटीर को तोड़ दिया है. भारती बंधु का कहना है कि बिना व्यवस्थापन के ही इस प्रकार मकान गिरा देना गलत है. बता दें कि पिछले साल एक बिल्डर ने भारती बंधु को आलीशान मकान देने की पेशकश की थी.

मगर पद्मश्री भारती बंधु ने कबीर दास का एक दोहा ‘चार जने मिल अर्थी उठाई, बांधी कांठ की डोली, ले जाके मरघट में धर दई, फूंक दिए जस होली’ ये कहते हुए पेशकश ठुकरा दी थी. वे विगत 25 सालों से कबीर कुटीर में ही रह रहे थे.