सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रशासन के कथनी और करनी में अंतर देखिए. एक तरफ एक ओर जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर हजारों लीटर पानी रोज बह रहा है. दो महीने से फटी पाइप लाइन की शिकायत के बाद भी मरम्मत करने की जिम्मेदारों को फुर्सत नहीं है. हालात यह है कि सड़कों में बरसात जैसा पानी भरा हुआ है.

मामला लोरमी नगर पंचायत का है, जहां तहसील कार्यालय के सामने सड़क में पानी भरा हुआ है. पाइप लाइन फटने से वजह से रोज पानी बहकर सड़क पर आ जाता है. यह कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि ये पिछले दो माह से यही हाल है. रोज हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है, और सुध लेने वाला कोई नहीं है.

पानी बहने की आस- पास के लोगों ने शिकायत भी की लेकिन पानी का बरबाद होना बंद नहीं हुआ है, हैरान करने वाली बात ये है कि इसी भरे पानी को पार तहसील कार्यालय हर रोज एसडीएम से लेकर जिले के तमाम बड़े अधिकारी जाते है, लेकिन किसी ने पानी का बर्बादी को नहीं रोका.

वीडियो बनाकर लगाई गुहार

रोज-रोज बहता पानी को देखकर युवा अवधेश ने पूरे वाकये का वीडियो बनाकर गुहार लगाया है लोग पानी के लिए पानी-पानी हो जाते है, पीने के लिए पानी नही मिलता है औऱ पीने के हजारों लीटर पानी यू हीं सभी बड़े-बडे जिले के अधिकारियों के आंख के सामने बह रहा है.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=i4oOhcEhMa8[/embedyt]