रायपुर. बीजापुर में 7 नक्सलियों के मारे जाने पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का बयान आया है. पैकरा ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में पुलिस और फोर्स के बढ़ते दबाव के साथ ही ग्रामीणों के सहयोग के चलते नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिल रही है. पैकरा ने कहा कि अब ग्रामीण सुरक्षा बलों को सहयोग दे रहे हैं. इससे जवानों का उत्साह भी बढ़ा है. आज बीजापुर में मिली कामयाबी इसी का नतीजा है.
गौरतलब है कि आज बीजापुर में पुलिस ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सभी नक्सलियों के शव मिल गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. यहां से 1 एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री, 4 एसबीबीएल, 6 रॉकेट लॉन्चर्स, 3 एचई 36 ग्रेनेड्स, 10 किट बैग, 4 जोड़ी नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य समेत नक्सली उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.