भुलत्थ (कपूरथला) . भुलत्थ में एक नाबालिग लड़की और लड़के का बाल विवाह करवाने का मामला सामने आया है. इसमें चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर लड़की और उसकी मां की ओर से शिकायत करने के बाद बाल सुरक्षा विभाग के आदेश पर पति सहित शादी में शामिल होने वाले सात बरातियों पर थाना भुलत्थ में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
एसएचओ हरजिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. भुलत्थ निवासी एकनाबालिग लड़की मूल निवासी होशियारपुर ने 5 सितंबर को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर अपने बाल विवाह की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने भुलत्थ के गांव कामराय निवासी कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया था कि उसकी शादी करमजीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह से 20 जून 2023 को करवाई गई थी. उस समय करमजीत सिंह भी नाबालिग था.
सीडीपीओ बलविंदरजीत सिंह के अनुसार 2023 में दोनों परिवारों के बीच एग्रीमेंट हुआ था. बालिग होने के बाद शादी की बात तय हुई थी, लेकिन 20 जून 2023 को दोनों बच्चों का जबरन बाल विवाह करवा दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक