रायपुर। रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने पहुंचे फॉरेनर्स मुक्तांगन में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ गाने की शूटिंग देखते हुए अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने आग्रह कर गाने पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए.

दुनियाभर में छत्तीसगढ़ को अलग संस्कृति व परम्परा के लिए जाना जाता है. जिस तरह से भारत देश को माता कहा जाता है, ठीक उसी तरह से छत्तीसगढ़ को भी यहां के रहवासी माँ मानते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के गीतकार चोवा राम साहू ने एक गीत की रचना की है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी को प्रणाम करने के साथ ही छत्तीसगढ़ की महिमा का बखान किया गया है.

गीत की रचना के बाद उसे सुर देने का जिम्मा गायक पंडित विवेक शर्मा व गरिमा दिवाकर ने उठाया तो वहीं तस्वीरों के जरिये लोगों तक परोसने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ी अभिनेता प्रकाश अवस्थी (टुरा रिक्शा वाला) सीमा सिंह सहित पूरी टीम ने उठाया. इसी गीत पर राजधानी स्थित मुक्तांगन में शूटिंग की जा रही थी, जहां विदेशों से आए कलाकार भी पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें : आलेख : ‘मुझे कैसे पता न चला’ के बहाने दो बातें… – अपूर्व गर्ग

देखिए वीडियो :

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy