भारत में शुरुआती दौर में कुछ दिक्कतों के बाद भी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में लगातार विस्तार हो रहा है. यही कारण है कि अब देश में एक विदेशी कंपनी ने भी अपनी EV Scooter लॉंच करने वाली है. जिस कंपनी ने ये घोषणा की है उसका नाम है गोगोरो (Gogoro). कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर गोगोरो क्रॉसओवर (Gogoro Crossover) नाम से लॉंच करने वाली है और इस स्कूटर का प्रोडक्शन औरंगाबाद स्थित एक प्लांट में शुरू हो चुका है.
इन कंपनियों से मिलाया हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Gogoro Crossover की बिक्री अगले साल यानी 2024 से शुरू हो सकती है. शुरुआत में कंपनी B2B पार्टनर्स की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित रहेगी. इसके लिए गोगोरो ने Zomato और Swigy जैसी कंपनियों के साथ टाई-अप भी किया है. Gogoro ने महाराष्ट्र में 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 12,300 करोड़ रुपए) के निवेश की बात कही है. बता दें कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए Zomato जैसी कंपनियां EV के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही हैं. Zomato की दिल्ली और बेंगलुरु में होने वालीं हर पांच में से एक डिलीवरी EV बेस्ड है. इसलिए Gogoro को उम्मीद है कि वो B2B पार्टनर्स के जरिये ही मार्केट में अच्छी पकड़ बना लेगी.