मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput murder case) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिसके मुताबिक आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने सबसे पहले पति सौरभ के दिल पर चाकू से तीन वार किए थे. इसके बाद उसने बेरहमी से उसका सिर काट दिया. यह दिल दहला देने वाली वारदात मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरापुरम में हुई थी. पुलिस और साइबर टीम के खुलासे के बाद अब फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें नए खुलासे हुए हैं.

बीते 3 मार्च को हुए इस हत्याकांड को 27 दिन बीत चुके हैं. अब फॉरेंसिक टीम ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसके मुताबिक मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारकर पहले सूटकेस रखने की प्लानिंग की थी. लेकिन सूटकेस छोटा पड़ गया. जिसके बाद मुस्कान दूसरे दिन ड्रम लेकर आई, सौरभ के शरीर के टूकड़ों को ड्रम में भरा और उसे सीमेंट से बंद कर दिया. हत्या को अंजाम देने से पहले मुस्कान ने पहले सौरभ को खाने में बेहोशी के दवा मिलाकर दी थी. फिर उसके बेहोश होने के बाद मुस्कान ने ही अपने पति के सीने पर सबसे पहले वार किया था.

इसे भी पढ़ें : पहले दिल चीरा, फिर काट दिया सिर : सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पोस्टमार्ट करने वालों के भी उड़ गए होश

10 से 12 बार रेता गला

जांच टीम सोमवार को सौरभ और मुस्कान के किराए वाले घर पहुंची थी. यहीं पर सौरभ की हत्या हुई थी. टीम ने मौके से अनेकों साक्ष्य जुटाए हैं. जिसमें टीम को सौरभ के कमरे से लेकर बाथरूम तक खून के कई निशान मिले हैं. इनमें भी कई निशान ब्लीचिंग पाउडर से धो दिए गए हैं. इसके अलावा टीम ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है. जो कि उसी ड्रम में जमा दिया गया था जिसमें सौरभ के शरीर के टुकड़े थे. वहीं जांच में ये भी पता चला कि सौरभ के गले को 10 से 12 बार रेता गया है और हाथ को भी कई बार में काटा गया है. जिसकी वजह से खून सारे कमरे में छिंटका. वहीं पुलिस को वो बेडशीट भी मिली जिस पर सौरभ की हत्या की गई.

इसे भी पढ़ें : बोटी-बोटी काटकर ड्रम में भर दूंगी..! पति को दी मेरठ हत्याकांड दोहराने की धमकी, प्रेमी संग मिलकर किया हमला, सामने आया वीडियो

2017 में हुई थी लव मैरिज

बता दें कि ये पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है. जहां, सौरभ राजपूत नाम के मर्चेंट नेवी की निर्मम हत्या (Meerut Saurabh Murder) कर दी गई. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. 2019 में दोनों की एक बेटी भी हुई. शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी. लव मैरिज और नौकरी छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद होना लगा.

बेटी की खातिर झुक गया था सौरभ

बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा. लेकिन दोनों की बेटी होने के बाद मुस्कान और उसके दोस्त साहिल के बीच चक्कर चलने लगा. फिर विवाद हुआ. अब बात तलाक तक पहुंची. लेकिन बेटी की खातिर सौरभ ही झुक गया. पर मुस्कान ने तो सौरभ को मौत के घाट उतारने की ठान ली थी. जिसके बाद उसने अपने आशिक से साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.