बीजापुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के बीच जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. बीती रात बीजापुर के ग्राम पंचायत मुर्किनार के पास हुए सड़क दुर्घटना में उसूर विकासखंड के ग्राम पेंकराम में पदस्थ फॉरेस्ट बीट गार्ड की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक फॉरेस्ट बीट गार्ड की पहचान संदीप राणा के रूप में हुई है, जो बारसूर के ग्राम ऐरपुंड का निवासी था. वर्तमान में वह बीजापुर के आरईएस कॉलोनी में रहकर ग्राम पेंकराम में फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था. बताया गया कि संदीप राणा ड्यूटी समाप्त कर देर रात पेंकराम से बीजापुर की ओर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान मुर्किनार के पास बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के बावजूद बढ़ रही दुर्घटनाएं
गौरतलब है कि जिले में 2 अक्टूबर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान यातायात विभाग द्वारा गांव-गांव, बाजारों, स्कूलों और शहर के चौक-चौराहों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़क सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


