दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले में वन कब्जाधारियों पर वन विभाग ने रविवार को कार्रवाई की और 6 कब्जाधारियों को गिरफ्तार कर लिया। इन कब्जाधारियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढें : मौसम : MP के कई जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी के साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि नरसिंहपुर एवं सागर से लगे नोरादेही अभ्यारण्य बनने के चलते कुछ गांव को खाली कराया गया था, जिसमें ग्राम महगवां के विस्थापितों को प्रति व्यक्ति 10 लाख का मुआवजा वन विभाग की ओर से दिया गया था। लेकिन मुआवजा राशि लेने के बाद भी इन ग्रामीणों ने जंगल की लगभग 200 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया था।

इसे भी पढें : फर्जी नोटशीट से ट्रांसफर मामले में 9 कर्मचारियों से पूछताछ, 3 संदिग्धों के नाम आए सामने

वन विभाग के लाख समझाने के बावजूद ये लोग वन भूमि को नहीं छोड़ रहे थे। साथ ही जंगल को नष्ट कर रहे थे। जिसके चलते वन प्रशासन हरकत में आया और बल प्रयोग करते हुए 6 कब्जाधारियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई वन विभाग के SDO  के निर्देशन में हुई। जिसमें वन विभाग के 2 रेंजर और 4 रेंजर सहित जिले भर के वन रक्षक के अमले के साथ पुलिस बल भी शमिल था।

इसे भी पढें : BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी