मनोज यादव, कोरबा। बिलासपुर-कटघोरा के बीच नेशनल हाइवे का निर्माण कर रही कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन के चार वाहनों को वन विभाग ने जब्त किया है. चार दिन पहले भी वन विभाग ने एक वाहन को जब्त किया था.

बताया गया कि एनओसी की सीमा समाप्त होने के बाद भी वनभूमि पर बन रहे सड़क पर काम कर रहे थे. कार्रवाई तो की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक वाहनों का पीवीआर नहीं बनाया गया था. मीडिया ने जब वन अधिकारियों से कार्रवाई की जानकारी लेने का प्रयास किया तो वे कुछ भी कहने से बचते नज़र आये.