गौरेला-पेंड्रा-मरवाही गौरव जैन। मरवाही वन मंडल पेंड्रा रोड अंतर्गत मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से मृतक रामप्रसाद के परिवार को मरवाही वन मंडल ने छत्तीसगढ़ वन्य अधिनियम के तहत 18 दिन के अंदर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान कर पीड़ित परिवार को राहत देने का काम किया है. वन मंडल अधिकारी दिनेश पटेल ने परिजनों को मुआवजा राशि सौंपी है.

बता दें कि मरवाही वन मण्डल में पिछले कुछ महीनों से हाथियों का जमावड़ा लगातार बना हुआ है. इस दौरान 21 फरवरी 2022 को रामप्रसाद ग्राम चैनपुर थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया निवासी अपने दामाद महेंद्र के साथ कटरा आया हुआ था.

जहां पर हाथी को नजदीक से देखने के लालच में हाथियों के समूह के अत्यंत नजदीक चला गया था. जहां पर एक मादा हाथी जो कि अपने शावक के साथ था. इस हाथी ने रामप्रसाद को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी.

मृतक की पत्नी उर्मिला अपने 3 बच्चों सहित वन विभाग मरवाही के कार्यालय पहुंची. उक्त राशि को rtgs के माध्यम से अपने बैंक खाते में 5 लाख 75000/-प्राप्त की.

घटना दिनांक के दिन 25000/- परिवार को तत्काल सौप दिया गया था. इतने कम समय में शासन के नियमों अनुसार पीड़ित परिवार को राशि प्रदान करना निश्चित ही विभाग की बड़ी उपलब्धि है.